India vs Australia: Team India will miss Rohit Sharma in ODI,T20I says Rameez Raja | Oneindia Sports

2020-11-19 34


Former Pakistan captain Rameez Raja said India have a very good chance of beating Australia again in the upcoming Test series as the hosts are unlikely to prepare venomous pitches for the high-profile series.The series begins with the Day-Night Test in Adelaide from December 17."The pitches in Australia are no longer what they used to be some years back.

भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है,जहां टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है वनडे सीरीज के अभियान की शुरुआत 27 नवंबर को करेगी, टीम इंडिया ओपनर रोहित शर्मा आईपीएल में चोट की वजह से वनडे और टी20 सीरीज से बाहर कर दिए गए, हालांकि वो टेस्ट सीरीज खेलेंगे, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज रजा ने वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का नहीं होना टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक बताया है।

#IndiavsAustralia #RohitSharma #RameezRaja